लखनऊ, 21 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 16 और रोगियों की कोविड-19 से मौत हो जाने के साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा 8,212 पहुंच गया है। वहीं संक्रमण के 1,018 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,72,621 पहुंच गयी है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 से 16 और रोगियों की मौत हो गई जिनमें से पांच राजधानी लखनऊ में जबकि दो दो मामले कानपुर और वाराणसी से सामने आए हैं। 1,018 नये मामलों में 190 मामले केवल लखनऊ से हैं।
बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,397 कोरोना वायरस रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 5,50,587 रोगी ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय संक्रमित रोगियों की संख्या इस समय 16,822 है।
भाषा जफर वैभव
वैभव