चावल, दलहन और तिलहन के 8 नए किस्म विकसित, भारत सरकार ने दी मंजूरी

चावल, दलहन और तिलहन के 8 नए किस्म विकसित, भारत सरकार ने दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 03:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर। कृषि विवि द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की आठ नवीन किस्मों को मंजूरी मिल गई है। भारत सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। व्यावसायिक खेती एवं गुणवत्ता बीज उत्पादन के लिए अधिसूचित कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक और कामयाबी हासिल हुई है । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने हाल ही में चावल, दलहन और तीलहन फसल के आठ नए किस्म को विकसित किया है ।

पढ़ें- पीडीपी नेताओं ने जम्मू कश्मीर के नए भूमि कानून का व…

इन सभी फसलों की नई किस्मों को व्यावसायिक खेती एवं गुणवत्ता बीज उत्पादन के लिए भारत सरकार की ओर से अधिसूचित कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में चावल की तीन नवीन किस्म – छत्तीसगढ़ राइस हाइब्रिड-2, बस्तर धान-1, प्रोटेजीन धान विकसित किया गया है ।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की 

वहीं दलहन की भी तीन नवीन किस्म विकसित की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ मसूर-1, छत्तीसगढ़ चना-2, छत्तीसगढ़ अरहर-1 शामिल है । इसके अलावा तिलहन की दो नवीन किस्म है, जिसमें छत्तीसगढ़ कुसुम-1 तथा अलसी की आर.एल.सी.-161 किस्मों शामिल है ।

पढ़ें- केशुभाई ‘पितातुल्य’ थे, उनका जाना ऐसी क्षति जो कभी पूरी नहीं हो 

अलसी की नवीन किस्म आर.एल.सी. 161 छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर राज्यों के लिए अनुशंसित की गई है। आगामी वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इन सभी नवीन किस्मों को व्यावसायिक खेती हेतु गुणवत्ता बीजोत्पादन कार्यक्रम में लिया जायेगा, जिससे इन नवीन अधिसूचित किस्मों का बीज प्रदेश के किसानों को उपलब्ध हो सकेगा।