आंगनबाड़ी में सोया मिल्क पीने से 9 बच्चे बीमार, सभी बच्चे अस्पताल में दाखिल

आंगनबाड़ी में सोया मिल्क पीने से 9 बच्चे बीमार, सभी बच्चे अस्पताल में दाखिल

  •  
  • Publish Date - November 20, 2019 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

राजिम। आंगनबाड़ी में सोया दूध पीने से 9 बच्चों के बीमार होने की खबर है। जिसके बाद सभी बीमार हुए सभी बच्चों को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह मामला फिंगेश्वर के कोसमखुंटा आंगनबाड़ी केंद्र का है।

यह भी पढ़ें —प्रशासन की घौंस के खिलाफ एक हुए सरकारी और प्रायवेट डॉक्टर्स, संयुक्त बैठक में लिए कई अहम फैसले

बता दें कि मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत आंगनबाड़ी के बच्चों को दी जाने वाले सोया मिल्क की पहले भी कई तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। दुर्गंध आने के कारण बच्चों को इसे पिलाया नहीं जा रहा था। हाल की सप्लाई वाले दूध को पिलाने से बच्चों को उल्टी की शिकायत हो रही है, कुछ जगहों पर जिन बच्चों को ऐसी दिक्कत आ रही है, उन्हें दूध नहीं दिया जा रहा है। लेकिन इस घटना से फिर से सोया मिल्क पर सवाल उठ गए हैं।

यह भी पढ़ें — सिंधिया की अध्यक्षता में शहर विकास प्रोजेक्ट पर बैठक, शहर विकास संबंधी कई बड़े निर्णयों पर लगी ​मुहर…देखिए

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/IsN7pyQk1Qw?list=TLPQMjAxMTIwMTkVbl6hxRM-XA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>