आज किरंदुल में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान में अपने रोज के अंदाज़ की ही तरह जन मानस के बीच ऐसी बात पूछ दी जिसे सुनकर जनता जनार्दन ने भी एक सुर में जवाब दिया। जवाब भी कुछ ऐसा जिसकी उम्मीद शायद मुख्यमंत्री को नहीं थी।
ये भी पढ़े – गांव की वादियों ने फिर से रमन सिंह को बना दिया बच्चा
दरअसल लोक सूरज के अंतिम चरण जन समाधान शिविर में ग्रामीणों के बीच पहुंचे रमन सिंह जनता से पूछा क्या सब को पीने का पानी मिल रहा है जिसे सुनकर जनता ने कहा नहीं मिल रहा है जवाब दिया। इस बात की खबर जैसे ही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को लगी तो उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से रमन सिंह पर निशाना साधा है।
किरंदुल में जन समाधान शिविर में जब मुख्यमंत्री @drramansingh ने मोदी स्टाइल में लोगों से पूछा,आपको बिजली पानी मिला कि नहीं,जवाब मिला ‘नहीं’|दो अक्षरों के इस एक शब्द ने सरकार की सारी पोल खोल के रख दी|दरअसल जिस विकास और समस्यायों के निदान की बात सरकार करती है वो आज भी जस की तस हैं| pic.twitter.com/Pbg8C1KDDP
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 19, 2018
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने जन समाधान शिविर के दौरान लोगों से किरंदुल में लोगों से जल आवर्धन योजना के तहत काम को लेकर सीएम ने लोगों से पूछा कि क्या लोगों को पानी मिल रहा है. इस पर लोगों ने अधिकारियों की काली करतूत की पोल खोलकर रख दी. लोगों ने बताया कि योजना अधूरी है.
WEB TEAM IBC24