आदिवासी महिला से बलात्कार करने को लेकर एक वनरक्षक को किया गया गिरफ्तार

आदिवासी महिला से बलात्कार करने को लेकर एक वनरक्षक को किया गया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

ठाणे, तीन मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक गांव में आदिवासी महिला से कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर 25 वर्षीय एक वनरक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

वाशिंद थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वनरक्षक राकेश पाटिल को गिरफ्तार किया है जो वाशिंद में वनचौकी पर तैनात था ।

पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को आरोपी जबरन महिला के घर में घुस गया और उसने उससे कथित रूप से बलात्कार किया। तब उसके परिवार के सदस्य घर में नहीं थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी वहां से भाग गया और पीड़िता ने उसके विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके विरूद्ध भादंसं एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है और मामले की जांच चल रही है ।

भाषा राजकुमार उमा

उमा

राजकुमार