धारावी में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने

धारावी में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने

  •  
  • Publish Date - November 15, 2020 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मुम्बई, 15 नवंबर (भाषा) मुम्बई की धारावी झुग्गी बस्ती में रविवार को कोविड-19 का एक नया मरीज सामने आया। पिछले चार दिनों में इस बस्ती में दूसरी बार इस महामारी का मामला सामने आया है। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार इस झुग्गी बस्ती में अब इस संक्रमण के मामले बढ़कर 3620 हो गये हैं, 10 नवंबर को भी एक ही नया मामला सामने आया था। इस बस्ती में 14 नवंबर को चार नये मरीजों का पता चला था।

अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के 3620 मरीजों में से 3282 पहले ही ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गयी है।

धारावी में कोरोना वायरस का पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप