भोपाल में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - August 11, 2017 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

 

भोपाल में स्वाइन फ्लू से मौत का पहला सामने आया है. रायसेन निवासी 25 वर्षीय महिला की निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने इसके बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है और प्रत्येक जिले में स्वाइन फ्लू से निपटने और पर्याप्त मात्रा में टेमी फ्लू टेबलेट का स्टॉक रखने के निर्देश जारी किये है. भोपाल के जेपी अस्पताल समेत प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए अलग से ओपीडी शुरू की गई है।