संभल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच आमने-सामने भिडंत, सात की मौत, 25 घायल

संभल में रोडवेज बस और टैंकर के बीच आमने-सामने भिडंत, सात की मौत, 25 घायल

  •  
  • Publish Date - December 16, 2020 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

सम्भल (उप्र) 16 दिसंबर (भाषा) जिले के धनारी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कोहरे के चलते रोडवेज की बस ओर गैस टैंकर की भिडंत हो गई, जिसमे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।

Read More News: कृषि वैज्ञानिक आकाश चौरसिया के अनोखे कारनामे! फसलों को म्यूजिक सुनाकर लेते हैं बंपर पैदावार, कमा रहे मुनाफा

जिले के आलाधिकारी मौके पर राहत बचाव कार्य में लगे हैं।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह धनारी थाना अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और गैस टैंकर में आमने-सामने भिडंत हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।

Read More News: MP Ki Baat: ‘संन्यास’, बयान और सवाल! पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के क्या हैं मायने?

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उक्त घटना में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है व मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है ।