मंत्री के आश्वासन के बाद अथिति विद्वानों ने किया आंदोलन स्थगित, नियमितिकरण की मांग पर दो दिनों से हड़ताल पर

मंत्री के आश्वासन के बाद अथिति विद्वानों ने किया आंदोलन स्थगित, नियमितिकरण की मांग पर दो दिनों से हड़ताल पर

  •  
  • Publish Date - October 13, 2019 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल। अथिति विद्वानों ने दो दिनों से जारी हड़ताल स्थगित कर दी है। यह हड़ताल 8 दिन के लिए स्थगित की गई है। आठ दिनों में यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नही किया तो यह आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। बहरहाल आज प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।नियमितीकरण की मांग को लेकर नीलम पार्क में धरने पर अतिथि विद्वान बैठे थे।

यह भी पढ़ें — पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह, 8 सदस्य गिरफ्तार, 20 मोटरसायकिल भी बरामद

बता दें कि कल भी उच्च शिक्षामंत्री जीतू पटवारी अतिथि विद्वानों के मंच पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होने अतिथि विद्वानों को आश्वासन दिया था कि सरकार किसी भी अतिथि विद्वान को नहीं हटाएगी। उसके बाद भी यह हड़ताल कल से जारी थी। प्रदेश में करीब 5200 सौ अतिथि विद्वान है। जो नियमितिकरण और प्रमोशन की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें — सीएम ने कांग्रेस के जिला स्तरीय सम्मेलन में की शिरकत, कार्यकर्ताओं से लिया फीड बैक