आगरा: आटा मिल की दीवार से गिरे तीन मजदूी, दो की मौत

आगरा: आटा मिल की दीवार से गिरे तीन मजदूी, दो की मौत

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

आगरा (उप्र),एक मार्च (भाषा) आगरा में थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर क्षेत्र के एक आटा मिल में काम कर रहे तीन मजदूर चालीस फुट ऊंची दीवार से गिर गए जिनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मिल में सोमवार को कुछ मजदूर काम कर रहे थे जिनमें से तीन मजदूर लगभग 40 फीट ऊंची दीवार पर काम कर रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया वे नीचे गिर पड़े, दो मजदूरों का सिर बीच में लगे लोहे के गार्डर से टकराया जिससे नीचे गिरने पर उनकी मौत हो गई जबकि सीधे नीचे गिरा तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मजदूरों के परिवार ने कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

हरीपर्वत थाने के निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि मृत मजदूरों में बल्केश्वर निवासी 20 वर्षीय मोनू और मध्यप्रदेश निवासी 60 वर्षीय ब्रजलाल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों का पंचनामा भर लिया है लेकिन मृत मजदूरों के परिजन आगे की कार्रवाई से इंकार कर रहे हैं।

भाषा सं. धीरज

धीरज