कृषि मंत्री ने रायपुर सांसद से ली चुटकी, ‘बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की जो तारीफ की है उसकी शिकायत PM मोदी से न करें’

कृषि मंत्री ने रायपुर सांसद से ली चुटकी, 'बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की जो तारीफ की है उसकी शिकायत PM मोदी से न करें'

  •  
  • Publish Date - February 23, 2020 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। राष्ट्रीय कृषि मेले का शुभारंभ आज रायपुर शहर से दूर बाराडेरा गांव के सब्जी मंडी परिसर में सीएम भूपेश बघेल ने किया। जहां कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि इस मेले में नए नए औजार आए हैं। बीज की कई कंपनी आई है, नई नई टेक्नालॉजी की जानकारी मिली रही है। वहीं कृषिमंत्री रवींद्र चौबे ने चुटकी लेते हुए सांसद सुनील सोनी से कहा कि बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की जो तारीफ की है उसकी शिकायत PM मोदी से न करें।

ये भी पढ़ें:नई पेंशन स्कीम के विरोध कर्मचा​रियों ने किया प्रदर्शन, राज्य और केंद्र सरकार से की पुरानी पेंशन स…

उन्होने कहा कि मेले में कृषि के नए तरीकों की जानकारी मिल रही है। उससे आने वाले दिनों में किसानों का बहुत फायदा मिलेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि खेती का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है, सिंचाई की नई योजनाएँ लाने की तैयारी है। नदियों के पानी को किसानों के खेत तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसानों की समृद्धि बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश के साथ गिरे ओले, चौपट …

कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी भी मौजूद थे, कृषिमंत्री के संबोधन के पहले पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी संबोधित किया, इस दौरान उन्होने ​कहा कि मुझे भी तीन साल तक इस मेले के आयोजन का सौभाग्य मिला है, लाखों किसानों ने इस मेले से लाभ लिया है, इस तरह के आयोजन से किसानों को लाभ मिलता है।

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडे परोसे जाने की योजना विपक्ष की आपत्ति…