एआईएमआईएम सांसद ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में बिहार भेजने का विरोध किया

एआईएमआईएम सांसद ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में बिहार भेजने का विरोध किया

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

औरंगाबाद, पांच अक्टूबर (भाषा) औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने यहां कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच जिलाधिकारी सुनील चव्हाण को तीन चरणों के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में भेजे जाने का सोमवार को विरोध किया।

बिहार में तीन चरण में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को वोट डाले जायेंगे तथा मतगणना 10 नवंबर को होगी।

जलील ने यहां कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा संबंधी एक बैठक के बाद कहा,‘‘ यदि जिलाधिकारी सुनील चव्हाण को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में बिहार भेजा जाता है तो इस महामारी के दौर में अहम निर्णय अटक जायेंगे।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

अविनाश