मंजीत कौर व कृष्णकुमार के खिलाफ मानहानि केस में बयान के लिए कोर्ट पहुंचे मंत्री चंद्राकर

मंजीत कौर व कृष्णकुमार के खिलाफ मानहानि केस में बयान के लिए कोर्ट पहुंचे मंत्री चंद्राकर

  •  
  • Publish Date - April 16, 2018 / 06:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रायपुर। आरटीआई कार्यकर्ता कृष्णकुमार साहू और मंजीत कौर बल के खिलाफ मानहानि केस में स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर बयान देने कोर्ट पहुंचे हैं। मंत्री ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का झूठा आरोप लगाने के मामले में दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोंका है। इसी सिलसिले में उन्होंने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री चंद्राकर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धमतरी के आरटीआई कार्यकर्ता कृष्ण कुमार साहू व मंजीत सिंह बल सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस केस को सुप्रीम कोर्ट ने डिस्पोज कर दिया था। इसके बाद मंत्री ने दोनों के खिलाफ 2 अप्रैल को मानहानि का परिवाद लगाया था। इस मामले में सोमवार को मंत्री ने अपना बयान दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि इस केस में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के अफसरों का भी बयान लिया जा सकता है।

वेब डेस्क, IBC24