सुकमा हमले के बाद मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी

सुकमा हमले के बाद मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - March 14, 2018 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। सुकमा नक्सली हमले के बाद मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. PHQ ने छत्तीसगढ़ सीमा से लेकर प्रदेश के जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया CRPF जवानों पर हमला, 8 जवान शहीद

  

ये भी पढ़ें- सुकमा में शहीद जवानों को रायपुर में श्रदांजलि, CM और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहिर रहे मौजूद

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एमपी पुलिस को मंडला जिले के मोतीनाल में विस्तार दलम के नक्सलियों का मूवमेंट दिखाई दिया था.   

  

ये भी पढ़ें- दुनिया को टाइम की ब्रिफ हिस्ट्री, ब्लैक होल और बिग बैंग समझाने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हाॅकिंग का निधन

ऐसे में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले ने एमपी पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. खासतौर पर नक्सल प्रभावित बालाघाट और मंडला जिले में पहले से ज्यादा सर्तकता और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा एमपी इंटेलिजेंस के अधिकारी छत्तीसगढ़ पुलिस के संपर्क में है.

 

 

वेब डेस्क, IBC24