Amit Shah on Election Result 2024
Amit Shah Visit MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरी ताकत झोंक रही है। पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के दौरे के बाद अब अमित शाह भी मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे है। गुरुवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल मंडला व कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे।
उसके बाद दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस के सामने स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।