सीएम की घोषणाएं : गौठान समितियों को 10 हजार , लेमरू एलीफेंट रिजर्व की स्थापना और गांधी जयंती से सुपोषण महाअभियान की शुरूआत

सीएम की घोषणाएं : गौठान समितियों को 10 हजार , लेमरू एलीफेंट रिजर्व की स्थापना और गांधी जयंती से सुपोषण महाअभियान की शुरूआत

  •  
  • Publish Date - August 15, 2019 / 05:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गौठान की सुचारू व्यवस्था के लिए निश्चित तौर पर समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हमारी सरकार की तरफ से गौठान समितियों को प्रतिमाह 10 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी, जिससे गौठान में काम करने वाले चरवाहों को मानदेय देने सहित अन्य इंतजाम किए जाएंगे।

read more : लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा एलान, चीफ ऑफ डिंफेस के नए पद की घोषणा, अब तीनों सेनाओं का होगा एक प्रमुख

वहीं सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में हाथियों की आवा-जाही से कई बार जान-माल की हानि होती है। इसकी एक बड़ी वजह है, हाथियों को उनकी पसंदीदा जगह पर रहने की सुविधा नहीं मिल पाना भी है। इस दिशा में भी हमने गंभीरता से विचार किया है और आज मैं ‘लेमरू एलीफेंट रिजर्व’ की घोषणा करता हूं। उन्होने कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला ‘एलीफेंट रिजर्व’ होगा, जहां हाथियों का स्थाई ठिकाना बन जाने से उनकी अन्य स्थानों पर आवा-जाही तथा इससे होने वाले नुकसान पर भी अंकुश लगेगा और जैव विविधता तथा वन्य प्राणी की दिशा में प्रदेश का योगदान दर्ज होगा।

read more : 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का देशवासियों के नाम संबोधन, आर्टिकल 370 से लेकर तीन तलाक के मुद्दों पर संदेश

इसके साथ ही सीएम ने यह घोषणा की कि महात्मां गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर पूरे प्रदेश में सुपोषण अभियान संचालित किया जाएगा। इस योजना के तहत कुपोषण के शिकार जिलों में हरदिन हर ग्राम पंचायत में निशुल्क पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। इसके लिए कोरबा सरगुजा कोरिया बस्तर दंतेवाड़ा जैसे जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/yUDemmHlB_w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>