केंद्रीय जेल में एक और कैदी की मौत, इलाज के लिए जिला अस्पताल में था भर्ती

केंद्रीय जेल में एक और कैदी की मौत, इलाज के लिए जिला अस्पताल में था भर्ती

  •  
  • Publish Date - June 12, 2019 / 04:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना केंद्रीय जेल में कैदियों की मौत का सिलसिला है थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक महीने के अंदर जेल के अंदर कैदी की ये तीसरी मौत है। जहां मध्यप्रदेश के सतना केंद्रीय जेल में एक कैदी की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: जीआरपी के जवानों की ‘गुंडागर्दी’, ट्रेन डिरेल की घटना कवर कर रहे पत्रकार से मारपीट, मुंह में पेशाब 

कैदी की तबीयत पहले से ही खराब थी, जिसे इलाज के लिए बीती रात गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक कैदी उम्रकैद की सजा काट रहा था, वहीं बताया ये भी जा रहा है कि जेल में कैदियों को पानी के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: आरोपी ने कहा- मुझे गोली मार दो, राजधानी में रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस 

इससे पहले बता दे कि 7 मई को सतना के ही केंद्रीय कारागार में किडनैपिंग और हत्या के मामले के एक आरोपी कमलेश यादव की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी थी, जिस फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला बताया गया था।इसके बाद केंद्रीय कारागार में 302 के मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, और महज 10 दिन के भीतर एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई।