अंत्योदय कार्डधारियों को मिलेगा निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न, अप्रैल से जून तक प्रति व्यक्ति 5 किलो का वितरण

अंत्योदय कार्डधारियों को मिलेगा निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न, अप्रैल से जून तक प्रति व्यक्ति 5 किलो का वितरण

  •  
  • Publish Date - May 14, 2020 / 05:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सभी अंत्योदय कार्ड के लिए निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अनुसार 5 से अधिक सदस्यों वाले परिवार को भी प्रति सदस्य पाँच किलो प्रति माह चावल अप्रैल से जून के लिये दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन ने CM भूपेश को लिखा पत्र,…

इसके लिए अतिरिक्त खाद्यान्नों का आबंटन शासन द्वारा जारी कर दिया गया है। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने समस्त उचित मूल्य की दुकानों में नवीन पात्रता सूची का डिस्प्ले करने के निर्देश दिये हैं। साथ में विभाग की तरफ से निर्देश भी जारी किए गए हैं कि चावल आबंटन में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर से मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, …