उज्जैन। डिजिटल जमाने में पौराणिक स्थल भी डिजिटल हो चले हैं. उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी सभी तरह के डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा कर दी गई है। महाकाल मंदिर समिति ने मंदिर को ऑनलाइन दान से भी जोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- सावधान, विश्राम नहीं कर पाए नशे में टल्ली पुलिस के जवान, सस्पेंड
ये भी पढ़ें- ऑटोचालक की बेटी मेघा ने साबित किया, प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं
स्वैप मशीन के साथ ही मंदिर समिति ने दान के लिए पेटीएम की सुविधा को भी शुरू कर दिया है. जिसके जरिए श्रद्धालु दान कर रहे हैं। भक्त अपनी स्वेच्छानुसार जिस भी माध्यम दान करना चाहें. कर सकते हैं। लेकिन पेटीएम का उपयोग कुछ ही दर्शनार्थी कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आशिकी फेम राहुल रॉय की अब भाजपा से आशिकी
इसका कारण है कि मंदिर परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित है जिसकी वहज से श्रद्धालु अगर रिसेप्शन एरिया में जाते हैं तो ही पेटीएम का उपयोग कर पाते हैं. बता दें कि 2016-17 में महाकाल मंदिर में गुप्त दान से करीब 10 करोड़ की राशि मिली थी. वहीं, इस साल अब तक 4 करोड़ का गुप्त दान आ चुका है।मंदिर समिति का मानना है कि 70 फीसदी श्रद्धालु अब भी गुप्त दान में विश्वास रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा दान भी गुप्त दान पेटियों में ही आता है।
वेब डेस्क, IBC24