Reported By: Indresh Suryavanshi
,Ujjain Hotel News/Image Source: IBC24
उज्जैन: Ujjain Hotel Video: महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी चौराहे के पास स्थित होटल वेलवेट को लेकर कथित लव जिहाद और नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठन की पदाधिकारी नीलू चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित मामला होटल वेलवेट का है, जिसके संचालक का नाम समीर भाई बताया जा रहा है।
Ujjain Hotel Video: नीलू चौहान के अनुसार, महाकाल क्षेत्र संवेदनशील इलाका है और इसके बावजूद आए दिन इस तरह की घटनाएँ सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल संचालकों को जानकारी होने के बावजूद एक ही आईडी पर चार-चार लोगों को कमरे दिए जाते हैं। संगठन को सूचना मिलने पर होटल में जाकर जाँच की गई, जहाँ एक युवक को पकड़ा गया और पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि युवक का नाम मेहताब मोहम्मद है, जो चंडीगढ़ का निवासी है। आरोप है कि युवक ने होटल में ठहरने के लिए हिंदू नाम “कुलदीप” बताकर गलत पहचान पत्र प्रस्तुत किया था।
Ujjain Hotel Video: संगठन की शिकायत के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। नीलू चौहान ने प्रशासन से इस तरह के मामलों पर सख्ती बरतने की माँग की है। वहीं, पूरे मामले पर महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि गुदरी चौराहे के पास स्थित होटल वेलवेट से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में होटल द्वारा ठहरने वाले लोगों की जानकारी और आईडी का रिकॉर्ड नहीं रखने की बात सामने आई। जाँच और सत्यापन में शिकायत सही पाई गई है।