इलेक्शन कमिश्नर से हुई पांच साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों की शिकायत

इलेक्शन कमिश्नर से हुई पांच साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों की शिकायत

  •  
  • Publish Date - November 3, 2018 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शिकायतों का दौर शुरू हो गया है इसी के चलते ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजकुमार शर्मा ने ग्वालियर कलेक्टर से शिकायत की है कि पीडब्ल्यूडी विभाग से लेकर कई और विभागों में अधिकारी 5 साल से लेकर 8 साल तक जमे हुए हैं। जिसकी जानकारी उन्होनें आरटीआई के जरिए हासिल भी की है, और निर्वाचन कार्यालय को शिकायत भी कर चुके है। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नही हुई है, ऐसे में अब राजकुमार प्रदेश के इलेक्शन कमिश्नर से जिले के कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा की शिकायत कर रह रहे है। क्योंकि उन्होनें उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नही लिया है। 

ये भी पढ़ें –मध्यप्रदेश में जीका वायरस की दस्तक, कई शहरों में मिले पॉजीटिव मरीज

 आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक किसी भी सरकारी ऑफिस में किसी भी कर्मचारियों और आधिकारी तीन साल एक ही स्थान पर नही रह सकता है।  बावजूद इसके ग्वालियर में कई सारे विभागों में ये लोग पदस्थ है। ऐसे में कांग्रेस की शिकायत है कि ये लोग मतदान को प्रभावित कर सकते है। 

वेब डेस्क IBC24