जगदंबिका पाल ने कहा-रमन के नेतृत्व में हुआ है लगातार विकास,पिछले चुनाव से बेहतर रहेगा प्रदर्शन

जगदंबिका पाल ने कहा-रमन के नेतृत्व में हुआ है लगातार विकास,पिछले चुनाव से बेहतर रहेगा प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - November 5, 2018 / 08:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर। बीजेपी सांसद औ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में लगातार विकास हुआ हैदेश के दूसरे राज्यों में नया रायपुर की चर्चा होती हैकांग्रेस के नेता जितनी आलोचना कर लें, लेकिन पीडीएस सिस्टम काफी प्रभावी रहा है।

चुनावी प्रचार के सिलसिले में छत्तीसगढ़ आए पाल ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि वह पहले क्यों गरीबो तक चावल नही पहुंचा पाई। पाल ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में नक्सल प्रभावित जगहों पर चावल पहुंचा है। 2003 में रमन सिंह ने सत्ता संभाली, उस वक्त काफी चुनौती थीउस सभी चुनौती को रमन सिंह ने स्वीकार करते हुए यहां जमकर विकास किया। यहां सुशासन स्थापित हुआयहां के पीडीएस सिस्टम को दूसरे राज्य अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मप्र विधानसभा चुनाव,बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी,17 उम्मीदवारों की घोषणा,देखिए लिस्ट 

बीजेपी सांसद ने कहा कि यहां के लोगो में उत्साह है, इसका श्रेय डॉ रमन सिंह को जाता हैछत्तीसग के सभी गांवों में बिजली पहुंची, जबकि कांग्रेस के लोगों ने नक्सलियों को क्रांतिकारी कहा। उन्हें माफी मांगनी चाहिएउत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिएवो खुद नक्सल हमले में अपने नेताओं को खोए हैं।

वेब डेस्क, IBC24