भिलाई की पूर्व मेयर निर्मला यादव ने छोड़ी कांग्रेस, सीएम हाउस में ली बीजेपी की सदस्यता

भिलाई की पूर्व मेयर निर्मला यादव ने छोड़ी कांग्रेस, सीएम हाउस में ली बीजेपी की सदस्यता

  •  
  • Publish Date - November 16, 2018 / 03:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भिलाई। भिलाई नगर निगम की पूर्व महापौर निर्मला यादव ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। अपने समर्थकों के साथ रायपुर स्थित सीएम हाउस पहुंचकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली।

पढ़ें-एटीसी ने नहीं दी उड़ान की अनुमति, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हुए नाराज, ट्विटर पर डाला वीडियो

भाजपा प्रवेश करते हुए पूर्व महापौर निर्मला यादव ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर कई आरोप भी लगाए। भाजपा की सदस्यता लेने के साथ ही निर्मला यादव ने भिलाई पहुंचकर वैशाली नगर के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी से मुलाकत की विध्यारतन भसीन ने भी निर्मला यादव को गुलदस्ता भेंटकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

पढ़ें-पंजाब में घुसे जैश-ए-मोहम्मत के 6-7 आतंकी, दिल्ली में भी अलर्ट

निर्मला यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में काफी अंतर है। कांग्रेस पार्टी में महिलाओ का सम्मान नहीं कर रही है, जिससे व्यथित होकर मैंने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। वैशाली नगर से कांग्रेस की टिकट मांग रही थीं, लेकिन वहां उसकी बजाय पार्टी ने किसी और को टिकट दिया। यही वजह है कि निर्मला यादव ने कांग्रेस को ये झटका दिया है।

 

वेब डेस्क, IBC24