Modi Cabinet Meeting/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: Modi Cabinet Meeting: केंद्रीय कैबिनेट ने आज 3 बड़े फैसले लिए हैं। इनमें जनगणना 2027 के लिए 11,718 करोड़ का बजट मंजूर किया गया है। इसके अलावा, कोयला आपूर्ति में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए CoalSETU नीति को मंजूरी दी गई और कोपरा-2026 सीजन के लिए MSP पर नीतिगत अनुमति भी दी गई, जिससे नारियल किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।
Modi Cabinet Meeting: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जनगणना 2027 भारत की पहली डिजिटल जनगणना होगी। यह दो चरणों में संपन्न होगी फेज 1 अप्रैल से सितंबर 2026 तक हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना होगी। फेज 2 फरवरी 2027 में जनसंख्या की गिनती की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया के डिजिटल होने से डेटा संग्रहण और विश्लेषण में पारदर्शिता और सटीकता बढ़ेगी।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “…जनगणना 2027 पहली डिजिटल जनगणना होगी…यह दो फेज में होगी: फेज 1: अप्रैल से सितंबर 2026 तक हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना होगी…फेज 2: फरवरी 2027 में जनसंख्या की गिनती होगी।” https://t.co/ADG585ZzfF pic.twitter.com/xiCaTwRehl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025