विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने योग दिवस पर प्रदेश वासियों को दी बधाई, दिया ये संदेश

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने योग दिवस पर प्रदेश वासियों को दी बधाई, दिया ये संदेश

  •  
  • Publish Date - June 21, 2019 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर। रायपुर 21 जून 2019 अंतररष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि योग करने से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। योग भारत की प्राचीन गौरवशाली परंपराओं का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सदन में किया योग, प्रदेश की जनता को दिए ये संदेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि योग का महत्व आदिकाल से ही देखने को मिलता है। अध्यात्म से लेकर स्वास्थ्य में योग का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि श्रीमद गीता में लिखा है कि योग स्वयं की स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुंचने का सीधा मार्ग है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल में प्रदेशवासियों को दी योग दिवस की शुभकामनाएं, योग…

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि हमारे आराध्य ऋषि मुनियों की तप तपस्या का आधार भी योग की प्रेरणा देता है। योग स्वास्थ्य को निरोगी रखने का एक मात्र सरल और सहज उपाय है।