अबूझमाड़ में 3 जगहों पर मुठभेड़ के बाद भाग निकले नक्सली, भारी मात्रा में सामान बरामद

अबूझमाड़ में 3 जगहों पर मुठभेड़ के बाद भाग निकले नक्सली, भारी मात्रा में सामान बरामद

  •  
  • Publish Date - October 23, 2018 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नारायणपुर। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैचुनाव के मद्देनजर नजर पुलिस ने अबूझमाड़ के धुर नक्सल इलाके कुतुल, धुरबेड़ा, गट्टाकाल की ओर सर्चिंग पार्टी रवाना की थी इस दौरान सर्चिंग पार्टियों की अलगअलग 3 जगह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुईयह ऑपरेशन 19 तारीख को लांच किया गया था और तीन दिन तक यह अबुझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में चलाया गया। नक्सलियों की टेक्निकल टीम का बड़ा डंप पुलिस ने बरामद किया है।

बूझमाड़ के अबुझमाड़ के पदमकोट में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सली भाग खड़े हुए, लेकिन वहां नक्सलियों का बड़ा डंप पुलिस के हा लगा हैयह डंप नक्सलियों के टेक्निकल, कम्युनिकेशन टीम का है वही बरामद सामान में तेलगु भाषा में नक्सली तेलगु लिस्ट्रेचर के साथ भारी मात्रा में रेडियो डिवाइस, बम ब्लास्टिंग रीमो कंट्रोल डिवाइस, मोटोरोला वॉकीटॉकी सेट, नोकिया वॉकीटॉकी सेट, सीडीएमए फोन्स शामिल है। इसके सा ही 4 स्टील कंटेनर और कुकर बम भी बरामद किया गया है

वेब डेस्क, IBC24