बैट फेयर एप से खिला रहे थे आईपीएल मैच पर सट्टा, 4 गिरफ्तार

बैट फेयर एप से खिला रहे थे आईपीएल मैच पर सट्टा, 4 गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 6, 2018 / 12:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर। आईपीएल मैच के दौरान सटोरियों के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने महावीर नगर में छापा मार कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 48 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

बता दें कि एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार सटोरियों और खाईवालों पर नजर रखे हुए है। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच और न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने महावीर नगर राजेंद्र नगर में एक मकान पर छापा मारा। यहां बेंगलुरू वर्सेस चेन्नई के बीच चल रहे मैच पर सटा खिलाया जा रहा था।

यहां आरोपी सट्टा खिलाने के लिए बैट फेयर एप और हिसाब किताब रखने के लिए गजानंद सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : राजद सांसद के मेडिकल कॉलेज ने छापा भारत का विवादित नक्शा, भड़की भाजपा

 

पुलिस ने यहां से कपिल तोलानी, शैलेष इसरानी, शुभम कारवानी और आशीष मटलानी को गिरफ्तार किया। उन पर जुआ एक्ट के धारा 4क और धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। मौके से 1 लाख 48 हजार रुपए, एक लैपटॉप, एक एलसीडी टीवी, 10 मोबाइल और लाखों की सट्टा पट्टी जब्त की गई।

वेब डेस्क, IBC24