भोरमदेव शक्कर कारखाने में आग, कई क्विंटल बगास जलकर खाक, आसपास के दमकल अमले को बुलावा

भोरमदेव शक्कर कारखाने में आग, कई क्विंटल बगास जलकर खाक, आसपास के दमकल अमले को बुलावा

  •  
  • Publish Date - April 26, 2018 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के भोरमदेव शक्कर कारखाने में भीषण आग की खबर आई है। कारखाने के बगास (गन्ना की पेराई के बाद बचा रेसा) में अचानक आग की लपटों से वहां हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल की गाड़ियां पहुंची है। आसपास के शहरों से भी फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि आग की लपटें गोडाउन तक पहुंच सकती है, यहां शक्कर का स्टॉक रखा हुआ है।  

ये भी पढञें- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 13 बच्चों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में करीब 7 हजार टन बगास रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया है। आग लगते ही पूरी फैक्ट्री में आग की तेज लपटें उठने लगी। दरअसल हर साल गन्ने के निचोड़ के बाद बचे रेसे की नीलामी कर दी जाती है। पहले ये बगास कुछ शराब फैक्ट्री संचालक भी लेते थे, कुछ पावर कंपनियां भी खरीदती थी, लेकिन इस बार अभी तक बगास की नीलामी नहीं हो पायी है। लिहाजा बड़े पैमाने पर फैक्ट्री में बगास डंप हो गया है। उसी बगास में आज दोपहर बाद आग लग गयी है।

वेब डेस्क, IBC24