सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से टला बड़ा हादसा, राशन दुकान संचालक और सहयोगी हुए घायल

सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से टला बड़ा हादसा, राशन दुकान संचालक और सहयोगी हुए घायल

  •  
  • Publish Date - April 1, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

पेंड्रा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लाॅकडाउन के दौरान आम जनता को राहत पहुंचाने के लिये दो महीने का राशन एक साथ बांटने का सिलसिला शुरू किया है। इस बीच राशन दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच दो परिवारों में जमकर हुआ विवाद, एक की हत्या से इलाके में फैली सनसनी

आज जब गौरेला विकासखंड के सेमरा गांव में लोगों को राशन दुकान से राशन का वितरण किया जा रहा था, इस दौरान राशन दुकान की सीलिंग का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का एक फायदा यह हुआ कि यहां जिस वक्त यह हादसा हुआ राशन दुकान के अंदर कोई उपभोक्ता नहीं था।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने अन्य राज्यों के मुख्यमत्रियों को लिखा पत्र, लॉक …

सबको बाहर दूर दूर खड़ा किया गया था हालांकि इस हादसे में विक्रेता सोनिया राठौर और उसकी सहयोगी घायल हो गये जिनको एमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है, अगर यहां ज्यादा लोग अंदर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें: अब अंतरजिला आवागमन की भी नही होगी अनुमति, बिलासपुर आईजी ने कहा जो ज…