रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वैक्सीनेटरों को बड़ा झटका दिया है। राज्य सरकार ने वैक्सीनेटरों का मानदेय घटा दिया है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने नया आदेश जारी किया है। अब वैक्सीनेटरों को 700 रु की जगह केवल 200 रु ही दिया जाएगा।
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
शासन के निर्देशानुसार यदि वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग नहीं पहुंचे तो वैक्सीनेटरों को मानदेय नहीं दिया जाएगा।
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
शासन का ये आदेश कम्यूटर ऑपरेटर, टीकाकर्मी, सुपरवाइजर पर लागू होगा। सरकार के आदेश के बाद वैक्सीनेटरों में नाराजगी है। आदेश के खिलाफ कर्मचारियों ने प्रदर्शन की बात कही है।