मंत्री पर विपक्ष के आरोप को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा

मंत्री पर विपक्ष के आरोप को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 04:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

पटना, 13 मार्च (भाषा) बिहार विधानसभा में शनिवार को अवैध शराब के कारोबार में एक मंत्री की कथित संलिप्तता को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

बिहार विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी सीट से उठकर अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से पूर्ण शराबबंदी वाले इस राज्य में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय की शराब के कारोबार में कथित संलिप्तता को लेकर लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर सबसे पहले चर्चा कराए जाने का आग्रह किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष के नेता के आग्रह को अस्वीकार कर दिया और प्रश्नकाल को जारी रखने की बात करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव पर वह उचित समय पर निर्णय लेंगे ।

राजद के एक सदस्य के एक अल्पसूचित प्रश्न का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जवाब पढ़ना शुरू किए जाने के बीच तेजस्वी सहित विपक्षी दलों राजद, कांग्रेस और वामदलों के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए ।

प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल शुरू होने पर विपक्षी विधायक सदन में वापस आ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने राजद विधायक रेखा देवी द्वारा लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

तेजस्वी के अनुरोध के बाद अध्यक्ष द्वारा रेखा देवी को अपना प्रस्ताव को पढ़ने की अनुमति दी गई। इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि उनके पास राय के खिलाफ कुछ सबूत हैं, जिसे वह सदन के समक्ष रखना चाहते हैं।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर के जिस स्कूल भवन से शराब बरामद हुई थी, वह राय के दिवंगत पिता अर्जुन राय के नाम पर है। दस्तावेजों में इसके संस्थापक के रूप में राय का नाम है। इसके अलावा उनके एक भाई जो स्कूल के प्रबंधक हैं, उन्हें प्राथमिकी में एक आरोपी के रूप में नामजद किया गया है।

पिछले साल नवंबर में मुजफ्फरपुर जिले में एक स्कूल की इमारत से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी। इसके कुछ ही दिन बाद मुजफ्फरपुर जिले की औराई सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर राय ने जीत हासिल की और राज्य सरकार में मंत्री बने।

मंत्री ने विपक्ष के आरोपों का विरोध करते हुए कहा कि उनके भाई प्राथमिकी में नामित 13 लोगों में से एक थे, शेष राजद से जुड़े हुए थे और इस मामले में आरोपी के रूप में नामजद लोगों की संलिप्तता अभी भी जांच के दायरे में है।

तेजस्वी के मंत्री के मृत पिता के बारे में उल्लेख करने पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कडी आपत्ति जताई। इसके बाद विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे, जिसे देखते हुए अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही लगभग सवा बारह बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

इसके बाद विपक्षी विधायकों ने अध्यक्ष के कक्ष के सामने बैठकर नारेबाजी की ।

बाद में तेजस्वी ने राजभवन की ओर पैदल मार्च किया। उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल फागू चौहान को विपक्ष की आवाज को दबाने के प्रयासों से अवगत कराएंगे।

इससे पहले तेजस्वी ने अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उस स्कूल के उद्घाटन की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें राम सूरत राय को देखा जा सकता था।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राय को मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग को दोहराते हुए कहा कि जिस संपत्ति और संस्था से मंत्री का गहरा संबंध है, उससे वह कैसे इंकार कर सकते हैं।

भाषा अनवर

मानसी दिलीप

दिलीप