कोरोना वायरस के मामलों में भारत के दूसरे स्थान पर आने से भाजपा सरकार के दावों की पोल खुली : अखिलेश

कोरोना वायरस के मामलों में भारत के दूसरे स्थान पर आने से भाजपा सरकार के दावों की पोल खुली : अखिलेश

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 07:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

लखनऊ, सात सितंबर (भाषा) कोरोना वायरस के मामलों में भारत के दुनिया के सभी देशों में दूसरे स्थान पर पहुंच जाने पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने ‘आरोग्य सेतु ऐप से जनता का डेटा तो ले लिया पर ऐप कोरोना वायरस के नियंत्रण में असफल रहा’।

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने ईरानी समकक्ष से द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक…

यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, ”कोरोना पीड़ितों के मामलों में भारत ने दुनिया में ‘नंबर 2’ बनकर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है। सरकार ने आरोग्य सेतु से जनता का डेटा तो ले लिया पर यह ऐप कोरोना वायरस के नियंत्रण में असफल रहा ।

ये भी पढ़ें- जिला कलेक्ट्रेट को किया गया सील, 8 अधिकारी-कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के थाली, ताली व दीये जलाने के इवेंट मैनेजमेंट के नाटक का सच भी अब जनता के सामने है।”

देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सोमवार को कोविड-19 मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है।

ये भी पढ़ें-  CM भूपेश बघेल लेंगे दो महत्वपूर्ण बैठक, जनजाति सलाहकार परिषद और राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक को करेंगे संबोधित