भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा, कांग्रेस मेरे खिलाफ लगातार कर रही है षडयंत्र, शनिवार को सदस्यता घोषित की जिससे तत्काल राहत न ले सकूं

भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा, कांग्रेस मेरे खिलाफ लगातार कर रही है षडयंत्र, शनिवार को सदस्यता घोषित की जिससे तत्काल राहत न ले सकूं

  •  
  • Publish Date - November 2, 2019 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

सागर। पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा है कि कांग्रेस मेरे खिलाफ लगातार षडयंत्र करती रही है। उन्होने कहा कि पूर्व में मुझे ट्रैक्टर से कुचलवाने का प्रयास किया गया था। सरकार को समर्थन देने के एवज में 2 करोड़ का ऑफर दिया था। सरकार की यह सोची समझी चाल है, आज शनिवार को मेरी सदस्यता शून्य की है जिससे में तत्काल हाईकोर्ट से राहत न ले सकूं। लोधी ने कहा है कि यदि चुनाव फिर से हुआ तब भी मैं ही जीतूंगा जनता मेरे साथ है।

यह भी पढ़ें —भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म, पव​ई विधानसभा सीट रिक्त घोषित, विधायक को कोर्ट ने दो साल की सुनाई है सजा

बता दें कि सागर से पन्ना जाते समय अल्प समय के लिए प्रहलाद लोधी यहां रुके थे। गौरतलब है कि विधानसभा ने प्रहलाद लोधी की सदस्यता शून्य घोषित कर दी है। वहीं भाजपा ने इस फैसले का विरोध किया है।

यह भी पढ़ें — अब पांच दिनों तक चलेगा राज्योत्सव, दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया उइके, उद्योगनीति पर सरकार को सराहा

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/int4QtJhyVo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>