भाजपा विधायक के घर पथराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

भाजपा विधायक के घर पथराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 28, 2021 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) जिले में भाजपा विधायक के घर पर ग्रामीणों द्वारा किये गये पथराव के मामले में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए दो दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ।

पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया 26 जनवरी की शाम को थाना सदर बाजार के चिन्नोर ग्राम स्थित विधायक के कार्यालय के सामने गली में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे और जब उन्हें मना किया गया तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी।

पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से प्रवीण ने बताया कि इसके बाद वही के पूर्व प्रधान गंगाराम अपने दो दर्जन साथियों के साथ आए और विधायक चेतराम के लिये जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके आवास तथा कार्यालय पर पथराव किया।

भारतीय जनता पार्टी के पुआया के विधायक चेतराम के पुत्र नीरज ने थाना सदर बाजार में इस आशय का मामला दर्ज कराया है ।

26 जनवरी को ही विधायक पुत्र का उनकी गली में कुछ लोगों से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद मारपीट हुई थी। इस मामले में विधायक पुत्र नीरज के विरुद्ध शंकर कुमार ने थाना सदर बाजार में मामला दर्ज कराया था।

पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं. जफर नीरज

नीरज