मथुरा में पुस्तक विक्रेता का शव बरामद

मथुरा में पुस्तक विक्रेता का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

मथुरा, पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मथुरा-वृन्दावन मार्ग पर एक अपार्टमेंट में रहने वाले पुस्तक विक्रेता का सोमवार को शव मिला।

नगर क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने बताया, ‘सोमवार की सुबह सफाई कर्मचारी ने अपार्टमेंट में शव पड़ा देखा। लोगों ने शव की पहचान एक पुस्तक विक्रेता राकेश कुमार (47) के रूप में की। जिनका परिवार अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर रहता है।’

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उनकी पत्नी बच्चों सहित अपने मायके सादाबाद, हाथरस गई हुई हैं। वह फ्लैट में अकेले ही थे।

उन्होंने बताया कि राकेश के मुंह पर टेप लगा था और शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने फ्लैट और आसपास गहनता से छानबीन की है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं

देवेंद्र

देवेंद्र