पीलीभीत में दो सगी बहनों का शव मिला

पीलीभीत में दो सगी बहनों का शव मिला

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

पीलीभीत (उप्र) 23 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले स्थित बीसलपुर कोतवाली इलाके में पुलिस ने मंगलवार को दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

पीलीभीत जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर हाईवे से सटे जसौली गांव में दो सगी बहनों का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई।

बीसलपुर पुलिस के अनुसार एक शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला है जबकि दूसरा शव पास में ही खेत में मिला है।

घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने पत्रकारों को बताया कि मृत दोनों बहनों में एक 17 वर्ष की है जबकि दूसरी की उम्र 19 वर्ष है, लड़कियों का पिता एक ईंट भट्टे पर मजदूर है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने भी बीसलपुर जाकर मामले की छानबीन की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला परिवार बीसलपुर के कासिमपुर के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करता है।

परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के हवाले से उन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम दोनों बहने शौच के लिए घर से निकली थीं और जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

जानकारी के मुताबिक एक बहन का शव देर रात ईंट भट्ठे से कुछ दूरी पर मिला जबकि ग्रामीणों की मदद से मंगलवार की सुबह काफी देर तक ढूंढने के बाद दूसरी बहन का शव एक पेड़ से लटकता मिला।

बीसलपुर थाना पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार भट्टे पर ही रह कर काम करता है और रात से दोनों बहन लापता थीं लेकिन पुलिस को रात में सूचना नहीं दी गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज