फतेहपुर जिले में नहर से युवक का शव बरामद

फतेहपुर जिले में नहर से युवक का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 25 जनवरी (भाषा) फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को तेंदुली गांव में नहर से एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया मृतक की पहचान की जा रही है।

बिंदकी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने बताया, ‘‘ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार सुबह तेंदुली गांव में नहर से 30 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया।’’

एसएचओ ने बताया कि आस-पास के ग्रामीणों से शव के शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फतेहपुर जिले में 10 दिन के भीतर यह छठा अज्ञात शव बरामद हुआ है। इससे पहले असोथर, औंग और बिंदकी थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं और तीन युवकों के शव बरामद हुए थे, जिनकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

भाषा सं आनन्‍द सुरभि

सुरभि