बरेली में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया

बरेली में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बरेली, 20 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जत नगर क्षेत्र में एक शिक्षिका की नाबालिग बेटी से आठवीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और उसके तीन परिजनों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक के के वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और परिजनों द्वारा जान से मरने की धमकी देने का मामला मंगलवार की रात दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी कक्षा आठवीं का छात्र है।

उन्होंने बताया कि एक शिक्षिका ने आरोपी के घर के सामने मकान लिया था और डेढ़ साल से उसकी छात्रा से दोस्ती थी। पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है।

पुलिस ने बताया कि शिक्षिका ने शिकायत में कहा है कि मंगलवार की अपराह्न वह बैंक गई थी और जब वापस लौटी तो उन्होंने देखा कि आरोपी छात्र उनकी 12 साल की बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह चाकू से हमला करने की धमकी देकर भाग गया।

निरीक्षक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर स्नेहा देवेंद्र

देवेंद्र