बाहुबली विधायक की पत्नी-बेटे समेत 12 पर केस दर्ज, सरकारी जमीन पर होटल बनाने का मामला

बाहुबली विधायक की पत्नी-बेटे समेत 12 पर केस दर्ज, सरकारी जमीन पर होटल बनाने का मामला

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

गाजीपुर (उत्तरप्रदेश) 21 सितंबर (भाषा) शहर के महुआबाग मुहल्ले में स्थित सरकारी जमीन पर होटल बना लेने के आरोप में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी, उनके दोनों पुत्रों सहित 12 लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है ।

read more: राज्यसभा में उपसभापति से दुर्व्यवहार का मामला, विपक्षी दलों के 8 सांसद 7 दिनो…

राजस्व विभाग के अधिकारी अनुसार जांच के बाद यह तथ्य सामने आया है कि नगर के बीचों बीच स्थित मौजा मुहम्मदपट्टी में गाटा संख्या 98 व 99 सरकारी बंजर खाते में दर्ज है। इसके बावजूद रविंद्रनाथ, श्रीकांत,नंदलाल द्वारा किसी वैधानिक अधिकार के बिना ही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के पक्ष में 29 अप्रैल 2005 को रजिस्ट्री की गयी।

read more: तीन मंजिला इमारत ढही, अब तक 10 लोगों की मौत, 20 लोगों को सुरक्षित न…

इसी प्रकार एक दूसरे भूखंड को बिना किसी अधिकार के सैयद कैसर हुसैन, जफर अब्बास और सैयद सादिक हुसैन द्वारा 23 सितंबर 2005 को अफसा अंसारी को बेचा गया। खरीदारों ने अपनी व्यवस्था अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज करा लिया।

read more: जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू …

राजस्व अधिकारी के अनुसार ढाई माह की गहन जांच के बाद प्रशासन ने रविवार को कोतवाली में मुख्तार की पत्नी, दोनों बेटों तथा सरकारी जमीन को अवैध तरीके से बेचने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है।