एटीएम में कैश का टोटा ,एसबीआई के चेस्ट खाली

एटीएम में कैश का टोटा ,एसबीआई के चेस्ट खाली

  •  
  • Publish Date - April 11, 2018 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

छत्तीसगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की करेंसी चेस्ट के पास कैश की कमी हो गई है । जिसके कारण पूरे छत्तीसगढ़ में SBI के एटीएम में कैश शॉर्ट हो गए है । आपको बता दें कि राजधानी  रायपुर में एसबीआई के लगभग 250 एटीएम है.और उसके उपभोक्ताओं को देखते हुए ये अंदाज़ लगाया जा सकता है कि रोज इसमें लगभग 25 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन की जरुरत होती है.

लेकिन रायपुर में SBI की चेस्ट से सिर्फ 3-4 करोड रुपए ही आ रहे है.जिसके कारण ये समस्या हो रही है । जानकारी के मुताबिक SBI ने दूसरे बैंक की करेंसी चेस्ट से कैश मांगा है..लेकिन जब तक ये कैंश ट्रांसफर नहीं होते.तब तक एसबीआई के एटीएम में कैश की श़ॉर्टेज बनी रहेगी ।

web team IBC24