छत्तीसगढ़ में हाईवे पेट्रोलिंग व्यवस्था लागू होने में और समय लग सकता है। क्योंकि पुलिस की पेट्रोलिंग के लिए 40 मंहगी इनोवा वाहन खरीदी गई थी, लेकिन उद्घाटन के बाद इन गाड़ियों में उच्च तकनीक के उपकरण लगने से पहले ही ळैज् लागू हो गया। उपकरणों के दाम टेंडर पास होने के बाद बढ़ गए। लिहाजा दिल्ली के डीलर ने उपकरणों की डिलीवरी नहीं दी। इसकी वजह से हाईवे पेट्रोलिंग व्यवस्था लागू होने में देर हो रहा है। अब मुख्यालय नए सिरे से टेंडर मंगा सकता है।