कोविड-19 का टीका विकसित करने की दिशा में प्रगति से अवगत कराए केंद्र: अदालत

कोविड-19 का टीका विकसित करने की दिशा में प्रगति से अवगत कराए केंद्र: अदालत

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

प्रयागराज, 23 नवंबर (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र को निर्देश दिया कि वह कोविड-19 के टीके को विकसित करने की दिशा में हुई प्रगति और इसके विकसित होने के बाद इसे लगाने संबंधी तैयारी से अवगत कराने के लिए आईसीएमआर के संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की व्यवस्था करे।

अदालत ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह प्रयागराज में मास्क लगाना शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की तैनाती के संबंध में अवगत कराए।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजित कुमार की पीठ ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण फैलने को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया।

सुनवाई के दौरान, प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी अदालत में मौजूद थे।

त्रिपाठी ने कहा कि वह नगर में पुलिस कर्मियों की तैनाती के मामले को निजी तौर पर देखेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयास भी करेंगे कि लोग मास्क पहने।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व, 11 अक्तूबर को अदालत ने निर्देश दिया था कि प्रदेश में खानपान की दुकानों के अलावा भी सभी दुकानें यह सुनिश्चित करें कि उनके परिसरों में प्रवेश करने वाले ग्राहक हर समय मास्क पहनें।

भाषा – राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी