कृषि विभाग का रिश्वतखोर सहायक अभियंता गिरफ्तार, ACB ने एके पांडेय को रंगे हाथ पकड़ा

कृषि विभाग का रिश्वतखोर सहायक अभियंता गिरफ्तार, ACB ने एके पांडेय को रंगे हाथ पकड़ा

  •  
  • Publish Date - May 16, 2018 / 08:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ACB की टीम ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि अभियंता एके पांडेय को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी ने ठेकेदार से दो लाख रुपए की राशि भुगतान के एवज में 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें –हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त मंत्री रमशीला हादसे की शिकार, कोयम्बटूर ले जाने की तैयारी

ठेकेदार ने चेक डेम में बनाने में आई लागत के भुगतान के लिए दो लाख रुपए का बिला लगाया था। अधिकारी ने बिल भुगतान के बदले पैंतीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार पहले ही अधिकारी को 25 हजार रुपए दे चुका था।

ये भी पढ़ें- राहुल की सभा में नई अड़चन:17 मई को बुलाई गई सरपंचों की मीटिंग, कांग्रेस ने बताया साजिश

अफसर के बार-बार परेशान करने के बाद ठेकेदार ने ACB में शिकायत कर दी। ACB ने अभियंता को पकड़ने जाल बिछाया। ACB के जाल में अफसर फंस गया और 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। 

 

वेब डेस्क, IBC24