Kawardha News / Image Source : IBC24
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दो पक्षों के बीच ज़मीनी विवाद के मामले में नया मोड़ सामने आया है। कबीरपंथ के धर्मगुरु संत प्रकाश मुनिनाम साहेब ने सोशल मीडिया पर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने पोस्टर फाड़ने वाले आरोपी की गिरफ्तारी और कवर्धा के SP को हटाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है।
दरअसल, बुधवार को सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवागांव में कबीर साहेब के पोस्टर को कुछ ग्रामीणों ने फाड़ दिया। इसके अलावा निर्माणाधीन कबीर चबूतरा में तोड़फोड़ की गई, जिसका वीडियो भी जारी किया गया, जिससे कबीरपंथियों की भावनाएं आहत हुईं। इस मामले में लोगों ने SP कार्यालय का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया था।
पीजी कॉलेज के डोम में साहेब की सभा चल रही है और अब कबीरपंथ के धर्मगुरु संत प्रकाश मुनिनाम साहेब ने इस मामले में एंट्री ली है। उन्होंने अपनी नाराज़गी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में वह प्रशासन को अल्टीमेटम दे रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कवर्धा के SP को हटाने की भी मांग की। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है, वहीं दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं।