छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच जुड़ने की कवायद में है इसी के चलते बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने पुलिस नागरिक सबंधो को कैसे बढ़ाया जाये इस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
Understanding the importance of Social Media for #SmartPolicing and enhancing the connection between Police & Citizen, 1-day Social Media Workshop was organised for the officers of Bilaspur Range.@CG_Police pic.twitter.com/vsC5uAxKzY
— Dipanshu Kabra (@IGBilaspur) April 6, 2018
ज्ञात हो की बिलासपुर आईजी सोशल मीडिया के महत्व को लेकर बहुत अधिक सचेत है उन्होंने स्मार्ट पुलिस हैशटेग के साथ सभी थाने को ऑनलाइन अपडेट करने और और पुलिस और नागरिक के बीच संबंध बढ़ाने के उद्देश्य से ही बिलासपुर रेंज के सभी अधिकारियों के लिए 1 दिवसीय सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन करवाया था।
web team IBC24