व्यापमं की नर्सिंग परीक्षा में प्रवेश दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

व्यापमं की नर्सिंग परीक्षा में प्रवेश दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

व्यापमं की नर्सिंग परीक्षा में प्रवेश दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: August 6, 2019 12:51 am IST

रायपुर। आईबीसी 24 की खबर का असर हुआ है जहां छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नाम का उपयोग कर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर आरोपियों को पुलिस बिहार के नवादा से गिरफ्तार कर रायपुर लाई है।

read more : Article 370: मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद रोशनी से जगमगाया संसद भवन, देखिए तस्वीरें

मिली जानकारी के मुताबिक 16 जून को व्यापमं द्वारा बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें आरोपी हेमसागर सूना खुद को व्यापमं का डाटा इंट्री ऑपरेटर बताते हुए बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेने के बात की थी। जिसका एक ऑडियो आईबीसी 24 को मिला था जिसको व्यापमं के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे को सौंपा गया था।

 ⁠

read more : धारा 370 खत्म होते ही महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित दो अन्य नेता हिरासत में

व्यापमं ने इसकी रिपोर्ट राखी थाने में दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों की जांच की तो बिहार में उपयोग होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार के नवादा रवाना होकर वहां से दोनों आरोपियों सीजन कुमार और संदीप उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 2प्रिंटर और 4 नग मोबाइल जब्त किए हैं।

read more : उफनती नदी पार करने के दौरान बह गई महतारी एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे ड्राइवर सहित दो युवक

गौरतलब है कि आरोपी संदीप उर्फ सोनू पूर्व में भी इसी तरह की धोखाधड़ी के आरोप में नवादा बिहार में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और इस गिरोह से जुड़े बाकी आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com