छग: 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 26 लाख का इनाम

छग: 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 26 लाख का इनाम

  •  
  • Publish Date - August 27, 2017 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

दंतेवाड़ा में 9 नक्सलियों ने गलत रास्ते पर चलना छोड़ दिया है…और नक्सलवाद से तौबा करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया…नक्सली नेता गणेश उऊके के गनमैन समेत 9 नक्सलियों ने एसपी और एएसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है…आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में गणेश उरई का गनमैन नंदा उर्फ बारसे…हिंगा मंडावी…सुक्का मडकाम…बुधराव सोढी…बामन कुंजाम…भीमा…कोसी मंडावी…सुदरू…सहदेव कुंजामी शामिल है। 

सरेंडर करने वालों में से 6 नक्सलियों पर 26 लाख का इनाम भी घोषित था…और सभी अलग अलग इलाकों में काम करते थे…सरेंडर करने पर एसपी ने नक्सलियों को दस दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी है…इसके पहले भी दंतेवाड़ा में पुलिस ने नक्सलियों के कैंप ध्वस्त करके विस्फोटक बरामद किया था..और अब 9 नक्सलियों के समर्पण से पुलिस को दूसरे नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिल सकती है।