छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघ ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कृषि संशोधन बिल को वापस करने किया निवेदन

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघ ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कृषि संशोधन बिल को वापस करने किया निवेदन

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघ ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर कृषि संशोधन बिल को केंद्र सरकार को वापस करने का निवेदन किया है। इस बिल को किसान मजूदर विरोधी बताया जा रहा है। हालाकि राष्ट्रपति ने कृषि संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें:मंत्री टीएस सिंहदेव ने NHM प्रतिनिधियों से की काम पर लौटने की अपील, कहा- घोषणा पत्र में जो कहा गय…

इधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कृषि संशोधन विधेयक किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाएगा, किसान अपनी उपज देश में कहीं भी उन्मुक्त होकर उचित मूल्य पर बेच सकते हैं। इससे किसान समृद्ध और संपन्न होगा। उन्होने इस विधेयक के लिए प्रधानमंत्री का आभार माना है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने रमन सिंह को…

इसके पहले आज सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस पार्टी ने कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया था इस कानून को किसान और मजदूर के खिलाफ बताया था, साथ ही यह भी कहा था कि यह बिल पीडीएस सिस्टम खत्म करने की साजिश है।