23 पूर्व प्रशासनिक-पुलिस अफसर और समाजसेवी अमित शाह के सामने करेंगे भाजपा प्रवेश

23 पूर्व प्रशासनिक-पुलिस अफसर और समाजसेवी अमित शाह के सामने करेंगे भाजपा प्रवेश

  •  
  • Publish Date - September 21, 2018 / 08:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर। आईएएस से इस्तीफा देकर ओमप्रकाश चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद अब 23 पूर्व प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी और नामी समाजसेवी भाजपा में प्रवेश करेंगे। ये सभी आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने भाजपा प्रवेश करेंगे।

भाजपा प्रवेश करने वाले ये सभी अफसर अमित शाह के कार्यक्रम स्थल लॉजिस्टिक पार्क पहुंच चुके हैं। अमित शाह भी थोड़ी ही देर में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा में प्रवेश करने वाले अफसरों में पूर्व आईपीएस राजीव श्रीवास्तव और समाजसेवी शुभांगी आप्टे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : शाह दौरे के लिए तैनात जवान की पेड़ गिरने से मौत, उधर पूर्व विधायक एक अन्य हादसे में घायल

बता दें कि हाल में रायपुर के कलेक्टर ओम प्रकाश चौधरी ने आईएएस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद से ही चर्चा थी कि और भी अफसर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।  वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई रिटायर्ड अफसरों ने कांग्रेस का भी हाथ थामा है।

वेब डेस्क, IBC24