रायपुर। पखांजूर के नक्सली मुठभेड़ में शहीद BSF के 4 जवानों को आज रायपुर के माना स्थित चौथी बटालियन में श्रद्धांजलि दी गई। तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले जवानों ने शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे ओडिशा, कवर्धा में जनसभा संबोधित करेंगे पूर्व सीएम
इसके बाद शहीदों के शव उनके गृह ग्राम भेजे जा रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को पखांजूर के मोहला के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवान सउनि बोरो, आरक्षक रामकृष्णन, आरक्षक तुमेश्वर, और इशरार खान शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी सहारनपुर में चुनावी रैली करेंगे, राहुल गांधी महाराष्ट्र में छात्रों से मुलाकात
बस्तर में होने वाले लोकसभा चुनाव के ठीक एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.. लाल दहशतगर्दों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर एंबुश लगाकर हमला किया.. इस हमले में BSF के 4 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही 2 जवान घायल हैं। जिन्हें एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने दुख जताया और शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।